अश्रुत तत्क्षण

बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास ‘देवी चौधरानी’ पर फिल्म

अश्रुत पूर्वा II

नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक सुभ्रजीत मित्रा उपन्यासकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास ‘देवी चौधरानी’ पर आधारित एक फिल्म बनाएंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 18वीं सदी के बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति पर आधारित होगी। यह फिल्म बंगाली सहित सात भाषाओं में बनाई जाएगी। साहित्य प्रेमियों के लिए यह सुखद खबर है।
सुभ्रजीत मित्रा की यह फिल्म पहली अखिल बंगाली फिल्म होगी जो भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के उन अध्यायों के बारे में बताएगी जिनके बारे में लोगों को कम जानकारी है। मित्रा ने पिछले दिनों बताया कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के ‘आनंदमठ’ और ‘देवी चौधरानी’ की रचना लग•ाग एक ही समय हुई। फिल्म में गांव की एक साधारण महिला का वर्णन है जो रानी लक्ष्मीबाई से बहुत पहले 18वीं सदी के उत्तरार्ध में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली पहली भारतीय महिला स्वतंत्रता सेनानी बन जाती है।
फिल्म निर्देशक सुभ्रजीत मित्रा ने कहा कि मानसून के बाद पश्चिम बंगाल में फिल्माई जाने वाली यह फिल्म बंगाली सहित सात भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम में बनाई जाएगी। मित्रा के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग पुरुलिया और बीरभूम और कोलकाता में होगी, जहां देवी चौधरानी और भवानी पाठक का गढ़ था। उम्मीद है कि फिल्म अगले साल सर्दियों में प्रदर्शित होगी।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में बंगाली अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी जहां भवानी पाठक का किरदार निभाएंगे, वहीं जमींदार हरबल्लभ रॉय के किरदार में सब्यसाची चक्रवर्ती और ‘देवी चौधरानी’ की भूमिका सरबंती चटर्जी द्वारा निभाई जाएगी। (यह प्रस्तुति मीडिया में आए समाचार पर आधारित)

फिल्म निर्देशक सुभ्रजीत मित्रा ने कहा कि मानसून के बाद पश्चिम बंगाल में फिल्माई जाने वाली यह फिल्म बंगाली सहित सात भाषाओं-अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम में बनाई जाएगी।

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!