अश्रुतपूर्वा II
निर्धन व बेरोजगार ग्रामीण महिलाओं को आमधारा में जोड़ने के लिए अश्रुतपूर्वा द्वारा उनके बनाए शुद्ध उत्पादों (जैसे बिलोना देसी घी, मक्खन, छाछ, सरसों का तेल, मसाले, अचार, आग्रेनिक गुड़ इत्यादि) को शहर की रसोई तक पहुँचाने का काम कई वर्षों से किया जा रहा है।
अश्रुतपूर्वा फाउंडेशन अपने इस अभियान के तहत उत्तरप्रदेश के अमरोहा में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक बनाना और उनके उत्पाद को बाजार तक पहुंचा कर उनको उचित मूल्य दिलाने में मदद करता है।