अश्रुत तत्क्षण

नहीं रहे बांग्ला लेखक सुजान दासगुप्ता

अश्रुतपूर्वा II

नई दिल्ली। बांग्ला साहित्य के प्रेमियों के लिए एक दुखद खबर। कोलकाता से मिली खबरों के मुताबिक लोकप्रिय जासूसी काल्पनिक चरित्र ‘एकेनबाबू’ के रचयिता बांग्ला लेखक सुजान दासगुप्ता नहीं रहे। पिछले दिनों वे अपने घर में मृत पाए गए। लेखक के परिवार के एक करीबी ने यह जानकारी दी। दासगुप्ता 80 साल के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं।
बांग्ला लेखक के परिवार के एक सदस्य के मुताबिक सुबह नौकरानी के आने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने ही पुलिस बुलाई। खबरों के मुताबिक पुलिस ने सर्वे पार्क इलाके में सुजान दासगुप्ता के अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दासगुप्ता अपने बिस्तर के पास जमीन पर अचेत पड़े थे।
बाद में एक चिकित्सक ने सुजान दासगुप्ता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लेखक की पत्नी शांतिनिकेतन की यात्रा पर हैं, जबकि उनकी बेटी विदेश में रहती हैं। पुलिस के मुताबिक दासगुप्ता शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद ही लेखक की मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा। (यह खबर मीडिया में आए समाचार पर आधारित)

परिवार के एक सदस्य के मुताबिक सुबह नौकरानी के आने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!