अश्रुत पूर्वा II
नई दिल्ली, छह जनवरी। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आठ से 16 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेले को स्थगित कर दिया गया है। तमाम सार्वजनिक आयोजनों पर लगाई जा रहीं पाबंदियों के कारण यह फैसला किया गया है। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) के प्रदर्शनी प्रमुख ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। बता दें कि कई प्रकाशकों ने मेले को स्थगित करने का आग्रह किया था।
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास हर साल प्रगति मैदान में मेले का आयोजन करता है। न्यास ने बताया कि पुस्तक मेले को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों और हित धारकों के आग्रह को ध्यान में रखते हुए स्थगित किया जा रहा है। प्रगति मैदान के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में इस मेले का आयोजन आठ जनवरी से शुरू होना था। एनबीटी के मुताबिक मेले के आयोजन की नई तारीख बाद में घोषित होगी।
- पुस्तक मेला अब मई में कराने का प्रस्ताव है। दरअसल, फ्रांस में अप्रैल के दौरान पुस्तक मेले का आयोजन होना है। जिसमें भारत अतिथि राष्ट्र है। जबकि दिल्ली में होने वाले पुस्तक मेले का मेहमान देश फ्रांस है। न्यास के अध्यक्ष के मुताबिक दिल्ली में अगर मई में भी हालात ठीक नहीं रहते तो मेले को आगे भी स्थगित किया जा सकता है। शिक्षा मंत्रलाय को मई के पहले या दूसरे सप्ताह में या सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में मेले का आयोजन करने का सुझाव भेजा गया है।
पुस्तक मेला अब मई में कराने का प्रस्ताव है। दरअसल, फ्रांस में अप्रैल के दौरान पुस्तक मेले का आयोजन होना है। जिसमें भारत अतिथि राष्ट्र है। जबकि दिल्ली में होने वाले पुस्तक मेले का मेहमान देश फ्रांस है। न्यास के अध्यक्ष के मुताबिक दिल्ली में अगर मई में भी हालात ठीक नहीं रहते तो मेले को आगे भी स्थगित किया जा सकता है। शिक्षा मंत्रलाय को मई के पहले या दूसरे सप्ताह में या सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में मेले का आयोजन करने का सुझाव भेजा गया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दिल्ली में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रात्रि कर्फ्यू से लेकर साप्ताहांत पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। प्राधिकरण ने सभी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समागम और उत्सव कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई है। (स्रोत एजंसी)
Leave a Comment