अश्रुत तत्क्षण

अश्रुत पूर्वा स्थापना दिवस समारोह उन्नीस अगस्त को

अश्रुत पूर्वा डेस्क II

नई दिल्ली। चर्चित साहित्यिक वेब पोर्टल ‘अश्रुत पूर्वा डॉट कॉम’ की स्थापना का एक साल पूरा होने जा रहा है। इस अवसर पर नई दिल्ली स्थित कॉन्सटीट्यूशन क्लब में एक विशेष समामरोह आयोजित होगा। उन्नीस अगस्त, दोपहर बाद तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई साहित्यकार और बुद्धिजीवी सम्मिलित होंगे। इस आयोजन में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष और लेखक श्री तरुण विजय होंगे। हिंदी चेतना मासिक और लघुकथा डॉट कॉम के संपादक श्री रामेश्वर कांबोज ‘हिमांशु’ सम्मानित अतिथि होंगे।

दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के बाद अश्रुत परिसंवाद होगा। इसका विषय है-सामाजिक मूल्यों का संकट और युवा वर्ग। इसकी अध्यक्षता नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय के सीनियर फेलो और प्रसिद्ध आलोचक श्री ज्योतिष जोशी करेंगे। इस परिसंवाद में बतौर वक्ता लेखक-पत्रकार मधुकर उपाध्याय और सुपरिचित कथाकार सूर्यनाथ सिंह और अनुवाद ज्ञानपीठ, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के निदेशक श्री राजेंद्र प्रसाद पांडेय शामिल होंगे। इनके अलावा साहित्यकार श्री चंद्रिका चंद्र, दिल्ली सरकार के सूचना निदेशक श्री मनोज द्विवेदी और आउटलुक हिंदी की सहायक संपादक आकांक्षा पारे काशिव भी परिचर्चा में शामिल होंगी।

समारोह में अश्रुत पूर्वा की ई-पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा। इसके बाद अश्रुत पूर्वा काव्य पाठ का आयोजन होगा। इसकी अध्यक्षता प्रकाशन विभाग की मासिक पत्रिका ‘आजकल’ के प्रधान संपादक श्री राकेश रेणु करेंगे। इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय अध्ययन प्रभाग के निदेशक श्री जितेंद्र प्रसाद, लेखक-कवि श्री राधेश्याम तिवारी, फिल्म सेंसर बोर्ड के सलाहकार सदस्य श्री नरेश शांडिल्य, चित्रकार-कवयित्री सुश्री वाजिदा खान, साहित्य अकादेमी के संपादक श्री कुमार अनुपम, सर्वभाषा ट्रस्ट के संपादक श्री केशव मोहन पांडेय, कवयित्री लिली मित्रा और अश्रुत पूर्वा की संस्थापक डॉ. सांत्वना श्रीकांत और कवयित्री सुश्री लिली मित्रा सम्मिलित होंगी।

इसके बाद अश्रुत पूर्वा सम्मान अर्पण होगा। जिसकी घोषणा तत्क्षण की जाएगी। अंत में अश्रुत पूर्वा डॉट कॉम की संस्थापक संपादक सांत्वना श्रीकांत धन्यवाद ज्ञापन देंगी।    

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!