अश्रुत तत्क्षण

दिल्ली में राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 28 अगस्त से शुरू

अश्रुत पूर्वा II

नई दिल्ली। कला प्रेमियों के लिए यह बड़ी खबर है। राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी सोमवार 28 अगस्त से शुरू हो रही है। यह 63वीं प्रदर्शनी है जिसे ललित कला अकादमी आयोजित कर रही है। इसके उद्घाटन समारोह में 20 राष्ट्रीय कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। अकादमी के अध्यक्ष प्रो. वी नागदास के मुताबिक अकादमी के पुरस्कार कलाकारों को नाम तो देते ही हैं साथ ही भविष्य के लिए नए अवसर भी देते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी देश का प्रतिष्ठित कला आयोजन है।
ललित कला अकादमी 63 साल से कला प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है। इस बार अभिनेता मनोज जोशी राष्ट्रीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। अकादेमी के अध्यक्ष प्रो. नागदास ने कहा कि उद्घाटन समारोह का आयोजन कमानी सभागार में होगा। उनके मुताबिक लेखक-निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी समारोह के विशेष अतिथि होंगे।
इस बार कला प्रदर्शनी मे प्रवेश के लिए 5714 कलाकारों ने इच्छा जताई थी। मगर इनमें 2291 कलाकार ही शामिल किया गया। जिनमें से 295 की कलाकृतियों को ही चुना गया। निर्णायक मंडल ने इन सभी में से 20 कलाकारों को ही राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना। कला प्रदर्शनी एक महीने तक चलेगी। इसमें करीब 50 हजार कला प्रेमियों के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान व्याख्यान और संवाद सत्र भी होंगे।
जिन कलाकारों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है, उनमें दिल्ली के महेंद्र प्रताप दिनकर, अभिप्सा प्रधान, आरती पालीवाल एवं कुमार जिबीशू, हरियाणा के दीपक कुमार, पवन कुमार, उत्तर प्रदेश की जाह्नवी खेमका, दीपक कुमार, अनस सुल्तान और अनामिका सिंह, पकंज कुमार सिंह, गुजरात के नागेश बालाजी गाडेकर, ओड़ीशा के नरोत्तम दास एवं चुगुली कुमार साहू, असम के प्रियोम तालुकदार, त्रिपुरा के सोमेम देबनाथ, अंडमान निकोबार के आकाश विश्वास, मध्य प्रदेश के भाऊराव बोदाडे, आंध्र प्रदेश के समाकांत रेड्डी और कर्नाटक के किरण अनिल शामिल हैं।  

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!