कविता काव्य कौमुदी

प्रीति जब प्रथम-प्रथम जगती है

रामधारी सिंह दिनकर II

इसमे क्या आश्चर्य? प्रीति जब प्रथम-प्रथम जगती है,
दुर्लभ स्वप्न-समान रम्य नारी नर को लगती है।

कितनी गौरवमयी घड़ी वह भी नारी जीवन की,
जब अजेय केसरी भूल सुधबुध समस्त तन मन की,
पद पर रहता पड़ा, देखता अनिमिष नारी मुख को,
क्षण-क्षण रोमाकुलित, भोगता गूढ़ अनिर्वच सुख को!

यही लग्न है वह जब नारी, जो चाहे, वह पा ले,
उडुपों की मेखला, कौमुदी का दुकूल मंगवा ले।
रंगवा ले उंगलियां पदों की ऊषा के जावक से,
सजवा ले आरती पूर्णिमा के विधु के पावक से।

तपोनिष्ठ नर का संचित तप और ज्ञान ज्ञानी का,
मानशील का मान, गर्व गवीर्ले, अभिमानी का,
सब चढ़ जाते भेंट, सहज ही, प्रमदा के चरणों पर,
कुछ भी बचा नहीं पाता नारी से उद्वेलित नर।

किंत, हाय, यह उद्वेलन भी कितना मायामय है!
उठता धधक सहज जितनी आतुरता से पुरुष हृदय है,
उस आतुरता से न ज्वार आता नारी के मन में,
रखा चाहती वह समेट कर सागर को बंधन में।

किंतु बंध को तोड़ ज्वार जब नारी में जब जगता है,
तब तक नर का प्रेम शिथिल, प्रशमित होने लगता है।
पुरुष चूमता हमें अर्ध निंद्रा में हम को पा कर,
पर हो जाता विमुख प्रेम के जग में हमें जगा कर।

और, जगी रमणी प्राणों में लिये प्रेम की ज्वाला
पंथ जोहती हुई पिरोती बैठ अश्रु की माला।

* राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती पर उनकी बहुचर्चित ‘उर्वशी’ से एक पठनीय अंश

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!