अश्रुत तत्क्षण

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा जरूरी : रश्दी

अश्रुत पूर्वा II

नई दिल्ली। प्रसिद्ध लेखक सलमान रश्दी ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हर तरफ से हमला हो रहा है। रश्दी फ्रेंक फर्ट के सेंटपाल चर्च में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्हें जर्मन बुक ट्रेड के शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  उनके संकल्प और उनकी साहित्यिक रचनाओं के लिए ही अहम जर्मन पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार पिछले 1950 से दिया जा रहा है।
सम्मान समारोह में लेखक रश्दी ने अभिव्यक्ति की बिना किसी शर्त रक्षा करने का आह्वान किया। बता दें कि सलमान रश्दी बिना किसी से डरे पिछले चालीस साल से निरंतर लेखन कर रहे हैं। कई बार उन्हें धमकियां मिलीं। उन पर हमला हुआ। मगर उनकी लेखनी जारी रही। न्यूयार्क में साल 2022 में एक कार्यक्रम के दौरान सलमान पर चाकू से हमला किया गया।
भारत में जन्मे सलमान रश्दी की कुछ किताबें विवादों में रहीं। वे कट्टर धार्मिक नेताओं के निशाने पर भी रहे। पिछले साल पश्चिमी न्यूयार्क में जब वे एक कार्यक्रम में व्याख्यान दे रहे थे, तब एक शख्स ने मंच पर चढ़ कर उन पर चाकू से हमला कर दिया था, जिससे सलमान बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें स्वस्थ हेने में कई महीने लगे।

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!