अश्रुत पूर्वा II
दिल्ली। आज के दौर में जब पुस्तकों पर आडियो बुक, पॉडकास्ट और मोबाइल हावी हो रहा हो, ऐसे समय में पुस्तक प्रदर्शनी लगाए जाने की खबर सुखद लगती है। वाणी प्रकाशन समूह की ओर से इलाहाबाद के निराला सभागार में पांच दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई। यह 29 अक्तूबर 2021 तक चलेगी। इस मौके पर कहानीकारों और लेखकों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे।
प्रदर्शनी के उद्घाटन पर अधिष्ठाता पंकज कुमार ने कहा कि इलाहाबाद का पाठक किताबों के साथ सिर्फ सेल्फी नहीं लेता बल्कि किताबों को पढ़ता भी है। जबकि कहानीकार कीर्ति कुमार सिंह ने कहा कि टीवी और मोबाइल ने किताबों की उपयोगिता छीन ली है, मगर उसकी उपयोगिता कभी कम नहीं होगी। चर्चा के दौरान भारत में महिला प्रकाशकों कमी का मुद्दा भी उठा। इस पुस्तक प्रदर्शनी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में अदिति माहेश्वरी भी उपस्थित थीं। प्रदर्शनी में काफी संख्या में युवा पाठक पहुंचे।
Leave a Comment