अश्रुत पूर्वा सृजन डेस्क II
नई दिल्ली, एक जनवरी। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर दिल्ली में अटल युवा काव्य गोष्ठी हुई। इसका आयोजन साहित्यिक वेबसाइट अश्रुत पूर्वा डॉट कॉम ने किया। शनिवार 25 दिसंबर 2021 को यह काव्य गोष्ठी आॅनलाइन आयोजित की गई।
इस काव्य संध्या में अश्रुत पूर्वा के पटल पर वाराणसी से डॉ. ज्योति, शहडोल से युवा कवयित्री डॉ. सोनम दुबे, भोपाल से प्रशस्त विशाल, रायसेन से प्रमोद पवैया, जबलपुर से सजल श्रीवास्तव ने काव्य पाठ किया। सतना के युवा कवि शिवांकित तिवारी ‘शिवा’ ने काव्य पाठ के साथ मंच का संचालन भी किया।
इसी शृंखला के अंतर्गत बीते 26 दिसंबर को विशेष काव्य गोष्ठी हुई। इसमें कला-संस्कृति के मर्मज्ञ और वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि ज्योतिष जोशी ने शिरकत की। इनके अलावा रूड़की से स्वतंत्र लेखिका बुशरा तबस्सुम, छत्तीसगढ़ से हिंदी प्राध्यापक पीयूष कुमार, रंगमंच और लघु फिल्मों के निर्माण में सक्रिय जयपुर की डॉ. उषा दशोरा और फरीदाबाद से भावप्रवण कवयित्री लिली मित्रा ने काव्य पाठ किया।
वरिष्ठ कवि राजेश्वर वशिष्ठ ने गोष्ठी का संचालन किया। अश्रुत पूर्वा के मुताबिक दो दिवसीय इस साहित्य संध्या सांझ की बेला में उम्मीदों की एक नई लाली भर दी, वहीं यह सुधी दर्शकों एवं श्रोताओं को विविध काव्य रस से तृप्त कर दिया।
इस काव्य उत्सव के आयोजकों के मुताबिक यह गोष्ठी युवा साहित्यकारों और कवियों को सृजन का एक नया फलक देने का प्रयास था। अश्रुत पूर्वा डॉट कॉम की संस्थापक डॉ. सांत्वना श्रीकांत ने बताया कि आने वाले दिनों में अश्रुत पूर्वा के डिजिटल मंच पर पर देश भर के युवाओं की सृजनात्मकता को एक नया आयाम देने की कोशिश की जाएगी।
Leave a Comment