अश्रुत तत्क्षण

अच्छा लिखते हैं भारतीय लेखक : जेफरी

अश्रुतपूर्वा II

नई दिल्ली। मशहूर ब्रिटिश उपन्यासकार जेफरी आर्चर ने कोलकाता में आयोजित एपीजे साहित्य महोत्सव में कहा कि उन्हें कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें इस बात का अहसास था कि उनके पास कहानी कहने की ईश्वर प्रदत्त क्षमता है। वे साहित्य महोत्सव में बैरी ओ ब्रायन के साथ आभासी माध्यम से वार्तालाप कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा भारत के साथ गहरा जुड़ाव महसूस होता था और भारत में बड़ी संख्या में लोग उनकी किताबें पढ़ते हैं। यहां उनके कई मित्र भी हैं।
उपन्यासकार जेफरी आर्चर ब्रिटेन के पूर्व सांसद भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देशों के बीच कई प्रकार के संबंध हैं। भारतीय लेखक बहुत अच्छा लिखते हैं, इस क्रम में मैं आरके नारायणन का नाम ले सकता हूं। वे बेहतरीन लेखक थे। उन्होंने नारायणन की लघु कविताओं को याद किया।  
इस मौके पर लेखक आर्चर ने खुद को एक विफल नेता बताया और कहा, मैं प्रधानमंत्री बनना चाहता था और मेरा राजनीतिक जीवन था, लेकिन  कुछ खास नहीं कर पाया। मैं दीवालिया हुआ। मेरी रचनाएं कई बार स्वीकार नहीं की गईं, लेकिन तब मुझे अहसास हुआ कि मेरे पास कहानी कहने की ईश्वर प्रदत्त क्षमता है।
अपने निजी जीवन में क्रिकेट में खासी दिलचस्पी रखने वाले आर्चर ने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन के बीच तुलना करने के लिए कहे जाने पर उन्होंने साफ कहा कि आप दोनों के बीच तुलना नहीं कर सकते। ये अपने समय के दिग्गज हैं।
बता दें कि उपन्यासकार आर्चर की नई पुस्तक नेक्स्ट इन लाइन को लोगों ने काफी पसंद किया है। लेखक ने कहा कि वह अगली पुस्तक लिखने की तैयारी में हैं। आर्चर ने कोलकाता में अपने दोस्तों से भी बातचीत की।

लेखक आर्चर ने खुद को एक विफल नेता बताया और कहा, मैं प्रधानमंत्री बनना चाहता था और मेरा राजनीतिक जीवन था, लेकिन  कुछ खास नहीं कर पाया। मैं दीवालिया हुआ। मेरी रचनाएं कई बार स्वीकार नहीं की गईं, लेकिन तब मुझे अहसास हुआ कि मेरे पास कहानी कहने की ईश्वर प्रदत्त क्षमता है।

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!