अश्रुत तत्क्षण

कवि रंजीत होसकोटे को कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार

फोटो: साभार गूगल

अश्रुत पुरस्कार II

नई दिल्ली। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) पिछले दिनों राजस्थान के आमेर में शुरू हो गया। इस आयोजन की शुरुआत साल 2006 में हुई थी। उसके बाद से पहली बार इसका आयोजन हाइब्रिड प्रारूप में किया जा रहा है। आभासी माध्यम से इसका आयोजन पांच से नौ मार्च तक किया गया। इसके बाद प्रत्यक्ष आयोजन प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पर प्रसिद्ध कवि रंजीत होसकोटे को शनिवार13 मार्च को सातवें महाकवि कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए नकद और स्मृति चिह्न दिया जाता है। हर साल दिया जाने वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार राजस्थानी और हिंदी कवि कन्हैयालाल सेठिया की स्मृति में दिया जाता है।

रंजीत होसकोटे ने अब तक सात कविता संग्रह लिखे हैं। उन्हें साहित्य अकादेमी स्वर्ण जयंती पुरस्कार, साहित्य अकादेमी अनुवाद पुरस्कार और एसएच राजा सहित्य पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

इस मौके पर कवि होसकोटे ने कहा कि इस पुरस्कार के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, क्योंकि इसका नाम एक ऐसी शख्सियत पर है जिन्होंने हिंदी, राजस्थानी और उर्दू में योगदान दिया। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सह-निदेशक नमिता गोखले, जेएलएफ के निर्माता संजय के रॉय, कवि-पत्रकार निरुपमा दत्त और केएल सेठिया फाउंडेशन के सिद्धार्थ सेठिया के निर्णायक मंडल ने पुरस्कार विजेता का चयन किया।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल  का 15वां संस्करण होटल क्लार्क्स, आमेर में आायोजित किया गया है। वर्ष 2006 में इसकी शुरुआत के बाद से पहली बार इसका आयोजन हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में वर्ष 2003 के बुकर विजेता डीबीसी पियरे, हॉलीवुड के अभिनेता और लेखक रूपर्ट एवरेट समेत 250 लेखक इसमें भाग ले रहे हैं। इसके अलावा तुर्की के उपन्यासकार एलिफ शफक, 2002 में फंतासी वर्ग के पुलित्जर पुरस्कार के लिए फाइनल में जगह बनाने वाले जोनाथन फ्रांजेन भी हिस्सा ले रहे हैं।
(एजंसी इनपुट)

About the author

ashrutpurva

Leave a Comment

error: Content is protected !!