अश्रुत पूर्वा II
नई दिल्ली। पूसा की पथिक रचना को पिछले दिनों वाक कला भारती सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान बीते तीन सितंबर को उदयपुर में द मैजिक मैन एन चंद्रा फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित गुलाब खंडेलवाल स्मृति साहित्य उत्सव में प्रदान किया गया। पथिक रचना को यह सम्मान प्रख्यात साहित्यकार डॉ. हरीश नवल और शोभा खंडेलवाल ने दिया।
गुलाब खंडेलवाल स्मृति साहित्य उत्सव तीन दिन तक आयोजित किया गया। रचना को वाक कला सम्मान इस साल 15 अप्रैल से 15 अगस्त तक लगातार चलने वाले आनलाइन काव्य उत्सव के कुशल संचालन के लिया दिया गया। रचना चर्चित लेखक और कवि शिव देव शर्मा पथिक की सुपुत्री हैं। बता दें कि काव्य उत्सव में 17 देशों से 598 कवियों और कवयित्रियों ने हिस्सा लिया। रचना ने कहा कि वे पिता की प्रेरणा से साहित्य के क्षेत्र में अग्रसर हैं।