अश्रुत तत्क्षण

शोध पत्रिका ‘द लांसेट’ जल्द ही हिंदी में

अश्रुत पूर्वा II

नई दिल्ली। आपने स्वास्थ्य संबंधी कई अंतरराष्ट्रीय खबरें ‘द लांसेट’ के हवाले से अखबारों में जरूर पढ़ी होंगी। यह पत्रिका अभी अंग्रेजी में निकलती है। इसमें छपे शोध और निष्कर्ष की खबरों का अंग्रेजी में अनुवाद होता है। लेकिन अब यह पत्रिका हिंदी में भी प्रकाशित होने जा रही है।  
पिछले दिनों हिंदी दिवस पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शोध शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पत्रिका को हिंदी में लाने के लिए कई दिनों तक विमर्श हुआ। इसके बाद तय हुआ कि मध्य प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा विभाग और लांसेट रीजनल हेल्थ साउथ ईस्ट एशिया का हिंदी भाषा में रूपांतर करेंगे।

बता दें कि ‘द लांसेट’ अभी अंग्रेजी के साथ ही स्पेनिश और पुर्तगाली भाषा में भी प्रकाशित किया जा रहा है। अब यह हिंदी में भी प्रकाशित होगी। सारंग ने बताया कि ‘द लांसेट’  हिंदी में भी उपलब्ध होने से चिकित्सा के विद्यार्थियों और चिकित्सकों को अनुसंधान के क्षेत्र में भी शोध सामग्री हिंदी में मिलने लगेगी।
‘द लांसेट’ के अनुसार अनुवाद का कार्य हिंदी प्रकोष्ठ चिकित्सा शिक्षा विभाग के चिकित्सक करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा कि देश में पहली बार हिंदी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पाठ्य पुस्तकों के लिप्यांतरण का काम हिंदी प्रकोष्ठ चिकित्सा शिक्षा ‘मंदार’ द्वारा महज चार महीने में पूरा किया गया था। इस बार एमबीबीएस द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष की हिंदी की पाठ्यपुस्तकों का लिप्यांतर 30 सितंबर तक पूरा करने जा रहे हैं। (मीडिया में आई खबरों पर आधारित)  

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!