अश्रुत तत्क्षण

कोलकाता में 26 दिसंबर से लगेगा हिंदी मेला

अश्रुत संवाद II

नई दिल्ली। कोलकाता में 26 दिसंबर से हिंदी मेला लगेगा। एक जनवरी 2024 तक चलने वाले इस आयोजन के अंतर्गत काव्य पाठ के साथ राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। जिसका केंद्रीय विषय है-स्त्री साहित्य : नए परिप्रेक्ष्य। इसके अलावा कई सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। एक सम्मान समारोह भी आयोजित होगा। इसमें शिक्षा, नाटक और पत्रारिता पर सम्मान प्रदान किए जाएंगे।
कोलकाता की प्रतिष्ठित संस्था सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन की ओर से इस सात दिवसीय युवा अभियान के तहत एक संगोष्ठी आयोजित होगी। इसमें मधु कांकरिया, रोहिणी अग्रवाल, दिल्ली से सुजाता और गरिमा श्रीवास्तव, कोलकाता से शर्मिला बोहरा जालान, रांची से सुशीला टाकभौरे दुमका से निर्मला पुतुल, सूरत से पन्ना चतुर्वेदी, सिलीगुड़ी से मनीषा झा और वंदना गुप्ता, अररिया से ज्योति रीता, गया से चाहत अन्वी,  मिर्जापुर से अनुराधा ओस, मुजफ्फरपुर से पूनम सिंह दार्जिलिंग से श्रद्धांजलि सिंह और जबलपुर से श्रद्धा सुनील बतौर वक्ता शामिल होंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत लघु नाटक, काव्य संगीत, लोक गीत, काव्य नृत्य, युवा काव्य उत्सव, वाद-विवाद, आशु भाषण और हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता अयोजित होगी। रचनात्मक लेखन और मल्टीमीडिया कविता पाठ और कविता पोस्टर व कविता कोलाज जैसे आयोजन भी होंगे।
मिशन के मुताबिक इस अवसर पर प्रो. कल्याणमल लोढ़ा शिक्षा सम्मान, श्रीमती लिली लोढ़ा शिक्षा सम्मान, युगल किशोर पत्रकारिता सम्मान और माधव शुक्ल नाट्य सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे। ये सभी आयोजन कोलकाता स्थित राजा बजार सांइस कालेज, फेडरेशन हाल सोसाइटी में आयोजित होंगे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमियों के पहुंचने की उम्मीद है।  

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!