अश्रुत तत्क्षण

नौ फरवरी से लगेगा डिजिटल कला पर भारत कला मेला

अश्रुतपूर्वा II

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल भारत कला मेला लगेगा। नौ फरवरी से शुरू होने वाला यह मेला आधुनिक कलाकारों के साथ-साथ समकालीन और डिजिटल कलात्मक प्रतिभा पर विशेष रूप से आधारित होगा। मेला बीएमडब्ल्यू इंडिया के साथ साझेदारी में लगेगा।
भारत कला मेला ओखला के एनएसआईसी मैदान में आयोजित किया जाएगा। यहां 72 वीथियां होंगी। इसमें 12 संस्थानों सहित 86 प्रदर्शनी-कर्ता हिस्सा लेंगे। कला वस्तु संग्राहकों, क्यूरेटरों और कला पेशेवरों के लिए बैठक स्थल पर मेले के डिजिटल आर्टिस्ट इन रेजिडेंस कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाला एक स्टूडियो भी होगा। चारा दिन तक चलने वाले इस मेले का समापन 12 फरवरी को होगा।

भारत कला मेला ओखला के एनएसआईसी मैदान में आयोजित किया जाएगा। यहां 72 वीथियां होंगी। इसमें 12 संस्थानों सहित 86 प्रदर्शनी-कर्ता हिस्सा लेंगे।

मेले की निदेशक जया अशोकन के मुताबिक 2023 में मेले का पैमाना और विविधता भारत और दक्षिण एशिया में समकालीन तथा आधुनिक कला बाजार के विस्तार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बढ़ती दिलचस्पी को दिखाना है। उन्होंने कहा, हमें अपने सभी कलाकारों पर गर्व है जो समकालीन और पारंपरिक कलाओं या डिजिटल नवाचार की सीमाओं का परीक्षण कर रहे हैं।  
जया अशोकन ने कहा कि हमें कलाकारों के काम की गुणवत्ता और जिस प्रकार वह बदलते हुए समय पर अपनी मजबूत प्रतिक्रिया दे रहे हैं, उसे लेकर भी गर्व है। (मीडिया में आए समाचार की पुनर्प्रस्तुति)

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!