अश्रुतपूर्वा II
नई दिल्ली। उर्दू साहित्य में जाने-माने शायर फहमी बदायूंनी के योगदान को याद करने के लिए हर्फकार फाउंडेशन ‘जश्न-ए-फहमी’ आयोजित कर रहा है। फाउंडेशन ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि यह कार्यक्रम 30 दिसंबर को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कई मशहूर शायर अपनी गजलें सुनाएंगे। बता दें जमां शेर खां, फहमी बदायूंनी नाम से मशहूर हैं।
बदायूंनी का जन्म चार जनवरी 1952 को उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था। उनकी दिल छू लेने वाली शायरी ने आलोचकों और प्रशंसकों के दिल में एक खास जगह बनाई है। फाउंडेशन के संस्थापक अजहर इकबाल ने कहा कि फहमी बदायूंनी उन शायरों में से हैं जिन्होंने साहित्य के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। इकबाल के मुताबिक ‘जश्न-ए-फहमी’ जैसी शाम कलाकारों को बेहतरीन मंच देने की एक छोटी सी पहल है। ऐसा इसलिए कि उन्हें वह मिल सके जिसके वे हकदार हैं।
तेरी खुशबू को कैद में रखना
इत्रदानों के बस की बात नहीं
-फहमी बदायूंनी