अश्रुतपूर्वा II
नई दिल्ली। कोलकाता से साहित्य और पुस्तक मेले से संबंधित खास खबर आई है। बंगाल की राजधानी में 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक ‘नव वर्षो’ यानी बंगाली नववर्ष पर पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आयोजकों ने दी है।
बताया गया है कि ‘नव वर्षो बोई उत्सव’ नाम के इस साहित्यिक आयोजन में 75 बड़े प्रकाशक शामिल होंगे। इस मेले का आयोजन पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड करेगा। यही संस्था वार्षिक अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला भी आयोजित करती रही है। इस पुस्तक मेले का आयोजन दक्षिणी कोलकाता स्थित जोधपुर पार्क में किया जाएगा।
पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के महासचिव त्रिदेब चटर्जी ने बताया है कि इससे पहले यह मेला पहली बार फरवरी 2021 में आयोजित किया गया था। उन्होंने पत्रकारों से कहा, पिछले आयोजन के समय कोविड-19 महामारी और कड़ी पाबंदियों के कारण लोग आकर्षित नहीं हो पाए थे।
इस बार पुस्तक मेले में काफी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद हैं, खासकर दक्षिण कोलकाता के लोगों से। चटर्जी ने कहा कि आयोजकों को पिछली बार की अपेक्षा इस बार पुस्तकों की अधिक बिक्री होने की उम्मीद है। (मीडिया में आई खबरों पर खबरों पर आधारित)
‘नव वर्षो बोई उत्सव’ नाम के इस साहित्यिक आयोजन में 75 बड़े प्रकाशक शामिल होंगे। इस मेले का आयोजन पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड करेगा। यही संस्था अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला भी आयोजित करती रही है।