अश्रुत पूर्वा II
नई दिल्ली। दिल्ली पुस्तक मेले में इन दिनों खासी चहल-पहल है। बीते दो दिनों में बड़ी संख्या में पाठक पहुंचे हैं। कहीं लेखकों का जमावड़ा है, कहीं पुस्तकों के लोकार्पण की धूम है। इस बीच आॅथर्स गिल्ड आॅफ इंडिया के तत्वाधान में पुस्तकों का लोकार्पण हुआ। इस मौके पर राष्ट्र के निर्माण में पुस्तकों की भूमिका पर चर्चा हुई। इस आयोजन में दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. दया शंकर तिवारी विशेष अतिथि थे।
लोकर्पण समारोह में हिंदी अकादेमी के उप सचिव ऋषि कुमार शर्मा, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के पूर्व महानिदेशक आरके शर्मा और अन्य लेखक जनक राज जय, अनुभूति चतुर्वेदी और डॉ. पीके अग्रवाल उपस्थित थे। इस मौके पर संदीप कुमार शर्मा, प्रो सरोज गुप्ता और जनक राज की पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर आॅथर्स गिल्ड आफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. शशि ने कहा कि युवाओं को पुस्तकें अवश्य पढ़नी चाहिए। पुस्तकों से बढ़ती दूरी पर चिंता जताते हुए डॉ. शिव शंकर अवस्थी ने कहा कि पुस्कालय और किताबें तो बहुत हैं, लेकिन पाठकों की उसमें रुचि नहीं है। इस कार्यक्रम में एक काव्य गोष्ठी भी रखी गई। इसमें कई कवियों ने अपनी कविताएं पढ़ीं। पुस्तक मेले का समापन दो अगस्त को होगा।
पुस्तक मेले में उमड़े पाठक। पुस्तकों की हो रही खरीदारी।