अश्रुत पूर्वा II
नई दिल्ली। दक्षिण से सुप्रसिद्ध तमिल कवि तिरुवल्लुवर को लेकर एक सुखद खबर आ रही है। कोयंबटूर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत कुरीचिकुलम झील के पास विख्यात कवि की 25 फुट ऊंची स्टील की प्रतिमा लगाई गई है। यह प्रतिमा बैठी हुई मुद्रा में है।
खबरों के मुताबिक कवि तिरुवल्लुवर रचित ‘तिरुकुरल’ के 1330 दोहों के सम्मान में ढाई टन वजनी प्रतिमा आपस में जुड़े हुए तमिल अक्षरों से बनी है। बताया गया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कोयंबटूर के कुरीचिकुल सहित सात पुरानी झीलों का भी पुनरुद्धार किया गया है। इसके तटों का तमिल संस्कृति को दर्शाती मूर्तियों से सौंदर्यीकरण किया गया है।
झील के तट के पास ही कवि तिरुवल्लुवर की बड़ी प्रतिमा लगाई गई है। इस पर तमिल अक्षर उकेरे गए हैं। कोयंबटूर सिटी के एक बड़े अधिकारी के मुताबिक कविवर तिरुवल्लुवर की प्रतिमा 25 फुट ऊंची है। इसका वजन ढाई टन है। यह विशाल प्रतिमा तमिल कवि द्वारा रचित 1,330 तिरुकुरल के सम्मान में 1330 अक्षरों से बनी है। तमिल में 247 वर्ण हैं। इसलिए प्रतिमा में वर्णो का दोहराव है।
तिरुवल्लुवर तमिल के विख्यात कवि थे। उन्हें नीति शास्त्र, राजनीति और अर्थव्यवस्था पर लिखे दोहों के लिए जाना जाता है। दोहों का संग्रह ‘तिरुकुरल’ की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है।