अश्रुत पूर्वा II
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसे दिल्ली सरकार की हिंदी अकादमी ने आयोजित किया। कला, संस्कृति और भाषा विभाग के सचिव सीआर गर्ग विशिष्ट अतिथि थे। सम्मेलन की अध्यक्षता कवि सुरेश नीरव ने की। कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम सेंटर सभागार में किया गया।
कवि सम्मेलन का संचालन चर्चित कवि दिनेश रघुवंशी ने किया। सम्मेलन की शुरुआत भावना तिवारी की सरस्वती वंदना माता शारदे ऐसा वर दे, चहुं दिश गूंजे जय कल्याणी। हिंदी अकादमी के सचिव संजय कुमार गर्ग ने इस अवसर पर अकादमी की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हिंदी अकादमी हिंदी भाषा और साहित्य का प्रचार और प्रसार कर रही है। इसके लिए दिल्ली के हर क्षेत्र में आयोजन भी कर रही है।
अकादमी के सचिव ने इस अवसर पर सभी कवियों, अतिथियों और श्रोताओं का स्वागत किया तथा उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। जिन कवियों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया उनमें वरिष्ठ कवि डॉ. गोरख प्रसाद मस्ताना, आलोक यादव, गोविंद व्यास, पापुलर मेरठी, अर्जुन सिसोदिया, दीक्षित दनकौरी, महेश गर्ग, विनय कुमार ज्योति त्रिपाठी और रामेश्वरी नादान मुख्य हैं। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में काव्य के सुधी श्रोता उपस्थित थे।