अश्रुत तत्क्षण

हरि प्रसाद चौरसिया को जीवन पर्यंत उपलब्धि पुरस्कार देने की घोषणा

अश्रुत पूर्वा II

ई दिल्ली। मशहूर बांसुरीवादक हरि प्रसाद चौरसिया को जीवन पर्यंत उपलब्धि पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। इनके साथ ही चित्रकार गुलाम मोहम्मद शेख, अभिनेता-निर्देशक रुद्रसेन गुप्ता और कथक नृत्यांगना कुमुदिनी को ‘लीजेंड्स आफ इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2022’ देने का एलान किया गया है। बताया गया है कि इन सभी को सम्मानित करने के लिए सितंबर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
दरअसल, यह सम्मान भारतीय कला को समृद्ध कर रहे नामचीन कलाकारों के बारे में युवाओं को परिचित कराने के लिए दिया जाता है। संस्था ‘लीजेंड आफ इंडिया’ की ओर से स्थापित ये पुरस्कार ऐसे कलाकारों को दिए जाते हैं जिन्होंने भारतीय कलाओं  के संरक्षण में बड़ी भूमिका निभाई हो। बता दें कि इस पुरस्कार की स्थापना 2002 में हुई थी।
लीजेंड आफ इंडिया पुरस्कार अब तक कई कलाकारों को प्रदान किया जा चुका है। इनमें प्रमुख हैं- चित्रकार सतीश गुजराल, परितोष सेन, कृष्ण खन्ना, मूर्तिकार शंखो चौधरी, हवीब तनवीर, बादल सरकार, वायलिन वादक टीएन कृष्णन। इनके अलावा प्रमुख कला हस्तियों यथा बिरजू महाराज, सितारा देवी, यामिनी कृष्णमूर्ति को भी यह पुरस्कार मिल चुका है। गायिका गिरिजा देवी को भी यह पुरस्कार प्रदान किया चुका है।

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!