अश्रुत तत्क्षण

बाल साहित्य पुरस्कार समारोह नौ को

अश्रुत पूर्वा संवाद डेस्क II

नई दिल्ली। साहित्य अकादेमी का 2023 का बाल साहित्य पुरस्कार अर्पण समारोह नौ नवंबर को होगा। तानसेन मार्ग स्थित त्रिवेणी कला संगम में यह समारोह शाम पांच बजे होगा। इस अवसर पर साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष माधव कौशिक अध्यक्षीय भाषण देंगे। जबकि स्वागत वक्तव्य के. श्रीनिवास राव देंगे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंग्रेजी के प्रतिष्ठित लेखक और विद्वान हरीश त्रिवेदी उपस्थित रहेंगे। पुरस्कार वितरण के बाद वे समारोह को संबोधित करेंगे। समापन वक्तव्य अकादेमी की उपाध्यक्ष कुमुद शर्मा देंगी।
जिन लेखकों को इस साल के लिए बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है उनमें असमिया के रवींद्र नाथ गोस्वामी, बांग्ला लेखक श्यामल कांति दाश, बोडो लेखिका प्रतिमा नंदी, डोगरी लेखक बलवान सिंह जमोड़िया, अंग्रेजी लेखिका सुधा मूर्ति, गुजराती से रक्षा बहन प्र. दवे, हिंदी लेखक सूर्यनाथ सिंह, कन्नड़ से विजयश्री हालाडि, कोंकणी लेखक तुकाराम रामा शेट, मैथिली से अक्षय आनंद सन्नी, मलयालम लेखिका प्रिया ए. एस, मणिपुरी से दिलीप नाड्माथम, मराठी लेखक एकनाथ आव्हाड, नेपाली से मधुसूदन बिष्ट, ओड़िया लेखक जुगल किशोर षडंगी, पंजाबी लेखक गुरमीत कड़िआलवी, राजस्थानी से किरण बादल, संस्कृत लेखक राधावल्लभ त्रिपाठी, संथाली से मानसिंह मांझी, सिंधी से ढोलन राही, तमिल से के. उदय शंकर, तेलुगु से डीके चादुवुल बाबु और उर्दू से स्वर्गीय मतीन अचलपुरी।
दस दिसंबर शुक्रवार को लेखक सम्मिलन होगा। रवींद्र भवन के प्रथम तल पर साहित्य अकादेमी सभागार में आयोजित यह कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम में बाल साहित्य पुरस्कार विजेता अपने अनुभव साझा करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादेमी की उपाध्यक्ष कुमुद शर्मा करेंगी। यह कार्यक्रम साहित्य अकादेमी के बड़े आयोजनों में से एक है।

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!