अश्रुत तत्क्षण

पत्रकारों को समर्पित एक गीत

नई दिल्ली। लेखकों और पत्रकारों के लिए यह मुश्किल भरा दौर है। आज जिन परिस्थितियों में जमीनी स्तर पर पत्रकार काम कर रहे हैं इसकी ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। ऐसे पत्रकारों के लिए एक गीत लिखा है कवयित्री मृदुला घई ने। इसे स्वर दिया है मशहूर गायक शान और गायिका अलका याग्निक ने। इस गीत का विमोचन कांस्टीट्यूशन क्लब में किया गया।
समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते, भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक संजय द्विवेदी, सूचना आयुक्त उदय माहुलकर, संगीतकार राज आशु और गीतकार मृदुला घई सहित कई पत्रकार उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जवाहर लाल कौल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मृदुला घई ने कहा कि कोरोना काल में जब देश के नागरिक घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए थे तब ये पत्रकार ही थे जो तमाम जोखिम उठा कर हम सब के लिए खबरें जुटा रहे थे। कोरोना रोगियों के बीच जाना और अस्पतालों से खबरें निकालना मुश्किल भरा काम था। उन्होंने कहा कि उनके गीत ‘इस देश के पत्रकार हैं हम’ में पत्रकारों की चुनौतियों का जिक्र किया गया है।
समारोह में मौजूद भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक संजय द्विवेदी कहा कि आज की पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण है।  (स्रोत : अश्रुत पूर्वा टीम)

About the author

ashrutpurva

Leave a Comment

error: Content is protected !!