अश्रुतपूर्वा II
नई दिल्ली, अश्रुतपूर्वा । देह व्यापार से चंगुल छुड़ा कर लेखन के क्षेत्र में कदम रखने वाली नलिनी जमीला को प्रतिष्ठित ‘केरल स्टेट फिल्म एवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया है। करीब 15 साल पहले, ‘द ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए सेक्स-वर्कर’ नामक किताब लिख जमीला ने समाज की पारंपरिक मानसिकता को झकझोर दिया था और पितृसत्ता को एक गहरी चोट पहुंचाई थी। उन्हें ‘बेस्ट सेलिंग’ लेखिका से लेकर एक कार्यकर्ता, ‘जेंडर एक्सपर्ट’ से लेकर ‘सोशल रिलेशनशिप काउंसलर’ तक कई रूपों में पहचाना जाता है।
राज्य सरकार ने शनिवार को जमीला को ‘केरल स्टेट फिल्म एवार्ड्स’ से सम्मानित करने की घोषणा की। जमीला का मणिलाल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भरतपुझा’ में पोशाक-डिजाइन के लिए विशेष उल्लेख किया गया।
लेखिका जमीला ने कहा, ‘यह सम्मान मिलने की मैंने उम्मीद नहीं की थी। पहली बार किसी फिल्म के लिए मैंने पोशाक डिजाइन की थी। मैं इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हूं।
(स्रोत- एजंसी)
Leave a Comment