आर्ट गैलरी जीवन कौशल

शुरू हुआ दिल्ली समकालीन कला सप्ताह

अश्रुत पूर्वा II

नई दिल्ली। कला प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर। दिल्ली समकालीन कला सप्ताह (डीसीएडब्ल्यू) का पांचवां संस्करण 31 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसमें सात शहरों की दीर्घाओं के जरिए भारत और उपमहाद्वीप के कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

सप्ताह भर चलने वाला यह कार्यक्रम बीकानेर हाउस में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रमुख समकालीन कलाकारों के साथ-साथ अमित अंबालाल, रश्मि माला, कुमारसन सेल्वाराज, सुमाक्षी सिंह, गोपी गजवानी, सोनाली सोनम, यास्मीन जहां नुपुर और गुंजन कुमार जैसे युवाओं की कलाकृतियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।

आयोजकों ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पिछले साल के सफल आयोजन के बाद इस साल भी दिल्ली समकालीन कला सप्ताह बीकानेर हाउस में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सात दिनों के लिए जनता के लिए भी खुला रहेगा। आयोजकों के अनुसार इस संस्करण में सात दीर्घाओं की कलाकृतियों के प्रदर्शन के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इनमें वार्ता और कार्यशाला भी शामिल हैं। इस कार्यक्रम का समापन सात सितंबर को होगा।

चित्र- कला सप्ताह के दूसरे संस्करण की प्रतीकात्मक तस्वीर

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!