अश्रुत तत्क्षण

धरोहर प्रेमियों को सुल्तान पैलेस की चिंता

अश्रुतपूर्वा II

नई दिल्ली। सौ साल पुराने सुल्तान पैलेस को बचाने के लिए कई धरोहर प्रेमियों ने पहल की है। इसके प्रति एकजुटता जताने के लिए वे सामाजिक मंच पर मुखर हो रहे हैं। पटना स्थित इस इमारत को गिरा कर वहां पांचसितारा होटल बनाने की योजना है। धरोहर प्रेमी इसका विरोध कर रहे हैं। इससे पहले पटना उच्च न्यायालय ने इस ऐतिहासिक स्मारक को गिराने पर रोक लगा दी थी। पिछले दिनों सुल्तान पैलेस के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए कई धरोहर प्रेमियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीर लगाई।
विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान सुल्तान पैलेस के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए लोगों ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल और कवर फोटो के रूप में सौ साल पुराने ऐतिहासिक स्मारक की तस्वीर लगाई, जबकि कुछ लोगों ने वाट्सऐप पर इसे अपनी डीपी बनाई। वहीं धरोहर संरक्षण पर कई फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर इस इमारत की तस्वीरे दिखीं। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों ने प्रोफाइल फोटो के रूप में पैलेस की तस्वीर लगाई। बता दें इस ऐतिहासिक इमारत का निर्माण बैरिस्टर सर सुल्तान अहमद ने 1922 में कराया था।

इस ऐतिहासिक इमारत की चिंता करने वाले लोगों ने जिस तरह सामाजिक मंचों पर सक्रियता दिखाई है, वह हैरान कर देने वाली है। लोगों ने इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल फोटो के रूप इसकी तस्वीर लगाई तो सब की निगाहें गई।

एक फेसबुक पेज लॉस्ट मुस्लिम हेरिटेज आफ बिहार पर लिखा गया-पटना में धरोहर इमारत ध्वस्त होने के खतरे का सामना कर रही है और कई अन्य को विकास के नाम पर ध्वस्त कर दिया गया है। इस पर लिखा गया, जागरूकता पैदा करने के लिए हम ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल तस्वीर के रूप में सुल्तान पैलेस का फोटो लगाने की अपील करते हैं। इसके बाद तो काफी लोग आगे आए।
इस ऐतिहासिक इमारत की चिंता करने वाले लोगों ने जिस तरह सामाजिक मंचों पर सक्रियता दिखाई है, वह हैरान कर देने वाली है। लोगों ने इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल फोटो के रूप इसकी तस्वीर लगाई तो सब की निगाहें ग। ज्यादातर लोगों ने विश्व धरोहर सप्ताह के महत्व को रेखांकित करने के लिए ‘हैशटैग सुल्तानपैलेस’ और ‘हैशटैग वर्ल्ड हेरिटेज वीक’ का इस्तेमाल किया। (मीडिया में आए समाचार की पुनर्प्रस्तुति)

About the author

ashrutpurva

error: Content is protected !!