अश्रुत तत्क्षण

अगले साल से देश भर में एपीजे बंगाली साहित्य उत्सव

अश्रुतपूर्वा II

नई दिल्ली। एपीजे बंगाली साहित्य उत्सव अब देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा। कोलकाता में जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार पिछले दिनों एपीजे बांग्ला साहित्य उत्सव के आठवें संस्करण के समापन के दौरान यह एलान किया गया। इसमें बताया गया है कि यह उत्सव अगले साल 2023 से देश भर में होगा।
आक्सफोर्ड बुकस्टोर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एपीजे बांग्ला साहित्य उत्सव के निदेशक स्वागत सेनगुप्ता ने कोलकाता से जारी बयान में कहा है कि एपीजे को महानगरों और कुछ दूसरे दर्जे के शहरों के बंगाली एसोसिएशन से इस उत्सव को कई स्थानों पर ले जाने का अनुरोध मिला है। इस मांग के अनुरोध पर एपीजे बांग्ला साहित्य उत्सव अगले साल से देश के विभिन्न शहरों की यात्रा करेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेनगुप्ता ने कहा कि एपीजे बांग्ला साहित्य उत्सव अपना शीतकालीन संस्करण कोलकाता में ही करता रहेगा। यहां पार्क स्ट्रीट में सौ साल पुराने आॅक्सफोर्ड पुस्तक भंडार में 25 नवंबर को यह तीन दिवसीय उत्सव शुरू हुआ था। बताया गया कि इस साल इस उत्सव में बंगाली में काव्य, चित्रण, पुस्तक प्रकाशन, संपादन, पत्रकारिता और सिनेमा सहित कई विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। (मीडिया में आए समचार की पुनर्प्रस्तुति)

About the author

Ashrut Purva

error: Content is protected !!