सांवर अग्रवाल II
दिवाली आई दिवाली आई
चारों ओर खुशहाली छाई,
मुन्नू चुन्नू चहके हैं,
नभ में सितारे चमके है।
पिंकी के पास है फुलझड़ी
गुड्डी देखो लाई अनार,
चकरी देखो घूम रही,
नाच रहा सारा संसार।
बबली पीपी सज कर आई,
मुनिया देखो रॉकेट ले आई,
चुनिया फोड़े एटम बम,
हलवा पूरी यम-यम-यम।
दीयों की कतार सजी,
जगमग जगमग भली लगी,
भागा अंधियारा हुआ प्रकाश,
चारों तरफ छाया उल्लास।