अश्रुत तत्क्षण

एनआईएफ पुरस्कार के लिए छह किताबों ने बनाई जगह

चित्र- साभार गूगल

अश्रुत पूर्वा II

दिल्ली। इस साल के कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ बुक प्राइज के लिए छह पुस्तकों ने अंतिम सूची में अपनी जगह बनाई है। इनमें महात्मा गांधी, प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लेने वाले भारतीय सैनिक, नक्सलवाद, आपातकाल और दादाभाई नौरोजी के जीवन जैसे विषयों पर आधारित किताबें शामिल हैं। पुरस्कार के चौथे संस्करण के लिए बनाई गई अंतिम सूची की घोषणा न्यू इंडिया फाउंडेशन (एनआईएफ) ने की है।

पुरस्कार की सूची में शामिल छह किताबें इस तरह हैं-आशुतोष भारद्वाज (हार्पर कॉलिन्स) की ‘द डेथ स्क्रिप्ट: ड्रीम्स एंड डेल्यूजन्स इन नक्सल कंट्री’, क्रिस्टोफ जाफरलॉट और प्रतिनव अनिल (हार्पर कॉलिन्स) की ‘इंडियाज फर्स्ट डिक्टेटरशिप: द इमरजेंसी’, 1975-77, दिनयार पटेल की ‘नौरोजी : पायनियर आफ इंडियन नेशनलिज्म’ (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस), सुमति रामास्वामी (रोली बुक्स) की ‘गांधी इन द गैलरी: द आर्ट आफ डिसआबिडियेंस’, राधिका सिंघा (हार्पर कॉलिन्स) की ‘द कुलीज ग्रेट वॉर: इंडियन लेबर इन ए ग्लोबल कॉन्फ्लिक्ट 1914-1921’और विनय सीतापति की ‘जुगलबंदी: द बीजेपी बिफोर मोदी’।

न्यू इंडिया फाउंडेशन के मुताबिक पुरस्कार विजेता की घोषणा एक दिसंबर को की जाएगी। यह पुरस्कार 2018 से लेखकों को दिया जा रहा है। इस पुरस्कार के अंतर्गत 15 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। पिछले साल यह पुरस्कार साझा रूप से अमित आहूजा और जयराम रमेश को दिया गया था। इसी तरह  2019 में ओर्नित शनि और 2018 में मिलन वैष्णव को यह पुरस्कार दिया गया था।

साहित्य जगत में चर्चित इस पुरस्कार का नाम कमलादेवी चट्टोपाध्याय के नाम पर रखा गया है। अपने दौर में कमला देवी ने स्वतंत्रता संग्राम, महिला आंदोलन और भारतीय रंगमंच तथा हस्तशिल्प के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया था। (स्रोत : एजंसी)

About the author

ashrutpurva

Leave a Comment

error: Content is protected !!