You may also like
…जब कवयित्री बन जाए कलाकार भी
उदासी ऐसे भी दूर होती है
रिश्तों को कभी परखिए मत
दिल्ली में लगेगी विश्व धरोहरों को चित्रित करने वाले...
मिट्टी की मूर्तियां बनाने के लिए बनेगा शिल्पग्राम
जम्मू संग्रहालय में बसोहली पेंटिंग की प्रदर्शनी
About the author
फिरदौसी तबस्सुम
फिरदौसी तबस्सुम बहुमुखी प्रतिभा की युवा कलाकार हैं। वे विजुअल आर्ट में स्नातकोत्तर हैं। उत्कल विश्वविद्यालय में प्रथम श्रेणी में बैचलर आफ आर्ट करने के बाद उन्होंने कल्चरल स्टडीज में एमए किया, जिसमें उनको गोल्ड मेडल मिला। इन्होंने कला विद्यालयों के अलावा निफ्ट, श्री श्री यूनिवर्सिटी में पढ़ाया है। अभी वे स्कूल एंड मास कम्युनिकेशन में कार्यरत हैं।
तबस्सुम ने कई कला प्रदर्शनियों में हिस्सा लिया है। उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्री नील माधव पांडा की फिल्म कलीर (बीता हुआ कल) में अभिनय भी किया है। तबस्सुम कला पर शोध करने के साथ समीक्षा भी लिखती हैं। यह ओड़िया दैनिक ‘प्रमया’ में अकसर प्रकाशित होती रहती हैं। फिरदौसी तबस्सुम देश के प्रतिष्ठित कला विद्यालयों में बच्चों को पढ़ा चुकी हैं।