कविता काव्य कौमुदी

दीप क्या है?

रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’ II

दीप क्या है , सिर्फ़ मिट्टी से बना है
यह उजालों की सही आराधना है।

एक चादर  तान ली काली गागन ने
फिर भी सीना दीप का निडर तना है ।

आँसुओं की इस धरा पर क्या कमी
पर अधर से कब कहा-हँसना मना  है।

यह मत कहो, टूटा न तम का दर्प है
टिमटिमाती लौ का संघर्ष ठना है।

ज्योति का यह रथ न रोके से रुकेगा
अँधेरों के हौसले भी देखना है।

आलोक की धारा , धरा पर बह उठी
 हर आँख में आलोक ही आँजना है।

About the author

Ashrut Purva

error: Content is protected !!