प्रतिमा मौर्य ‘प्रीत’ II
मेरी हथेली की पुकार को महसूस कर
तुम्हारी हथेली जब आ मिली
मेरी हथेली से,
तभी मैंने जाना
बगैर किसी वर्ण-लिपि के
कैसे सरताज बना बैठा है प्रेम
सभी भाषाओं का ।
२
उस जोगी ने
बड़े ध्यान से निरखी हमारी हथेलियां
फिर संजीदगी से कहा-
ये…यहां हैं अमंगल रेखाएं?
उस जोगी से हाथ छुड़ा
झट थाम लिया हमने
एक-दूसरे की हथेलियों को
और मन ही मन बुदबुदाएं हम
दीन-दुनिया की परवाह में
प्रेम को अमंगल न बताया करो जोगी।
३
स्मृति पटल पर कैद है हमारी
हथेलियों की अनगिनत आकृतियां
और उन आकृतियों पर उभरे हैं
एक-दूजे के स्नेहिल चुम्बन।
४
तुम्हारे साथ चलते हुए जाना मैंने
प्रेम होंठों पर
मुस्कुराहट आंखों में
और मन आकर ठहर जाता है
हमारी हथेलियों के मध्य।
५
हथेलियों पर
चेहरे को टिकाए सोचती हूं
इस नाजुक से मन की देह पर
कितने बंधन हैं मेरी जां
इक प्रेम के सिवा
इसकी उन्मुक्तता और कहां।