बाल कविता बाल वाटिका

परीक्षा आई, आफत लाई

सांवर अग्रवाल II

परीक्षा आई परीक्षा आई,
आफत अपने साथ लाई,
हम पर रहम करना भगवन,
हमको होती है कंपन।

इंग्लिश हमें सताती है,
गणित दिमाग खा जाती है,
चकरा जाते देख भूगोल,
क्यों होती ये पृथ्वी गोल।

हिंदी में खूब लिखना पड़ता है,
अंग्रेजी में स्पेलिंग जाते भूल,
विज्ञान देख चक्कर आता है,
मास्टर जी हमको दिखाते रूल।

जैसे भी हो नैया पार लगाओ,
हम बच्चों को नंबर दिलवाओ,
नहीं तो पापा खींचेंगे कान,
पार लगाओ हे दयानिधान।

About the author

Ashrut Purva

error: Content is protected !!