सभा-संगोष्ठी साहित्य आरोहण

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर मुशायरा

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि आजादी के 75 वर्षों के अमृत महोत्सव के तहत 28 अगस्त को मेरा वतन, मेरा चमन मुशायरा आयोजित किया जाएगा।
 नकवी ने एक बयान जारी कर बताया कि मेरा वतन, मेरा चमन मुशायरा में देश के जाने-माने शायर और कवि, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को याद करते हुए आजादी के जश्न के साथ-साथ बंटवारे के जख्म पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
नकवी ने कहा, ‘आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय 2023 तक मेरा वतन, मेरा चमन मुशायरों, कवि सम्मेलनों का देश भर में आयोजन कर रहा है। इनमें देश के जाने-माने एवं उभरते शायर एवं कवि अपनी शायरी, कविताओं से आजादी के 75 बरस से जुड़ी यादों से लोगों को रूबरू कराएंगे।’ नकवी के मुताबिक, 28 अगस्त को नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने जा रहे मेरा वतन, मेरा चमन मुशायरे में वसीम बरेलवी, शबीना अदीब, मंजर भोपाली और कई अन्य शायर भाग लेंगे। 

(समाचार स्रोत- एजंसी)

अश्रुत पूर्वा

About the author

ashrutpurva

Leave a Comment

error: Content is protected !!