ग़ज़ल/हज़ल

तुम ज़माने की बात करते हो

चित्र : गूगल साभार

चिराग़ इंडिया ।।

1 II

तुम ज़माने की बात करते हो
दिल दुखाने की बात करते हो

इश्क़ में जान देते थे मुझ पर
किस ज़माने कि बात करते हो

नाम लेते हो बार बार मेरा
क्यूं मनाने की बात करते हो

अब भरोसा करूं तो कैसे करूं
रोज़ आने की बात करते हो

इश्क़ तुमने नहीं किया शायद
भूल जाने की बात करते हो

फख्र की बात इश्क़ में जलना
तुम बुझाने की बात करते हो

इक खिलौना सुकूं जो दे दिल को
ढूंढ लाने की बात करते हो

रौशनी वाला मैं चिराग़ नहीं
जो जलाने की बात करते हो

2 II

पेशवाई को कौन आए अब
कौन ज़हमत भला उठाए अब

वक़्त कटता नहीं बिना तेरे
मेरी ख़्वाहिश तू लौट आए अब

दम-ब-दम* इज़तिराब* बार-ए-ग़म*
कौन तन्हाई को मिटाए अब

दू-ब-दू* वस्ल-ए -यार की हसरत
आतिश-ए-दिल वही बुझाए अब

उसकी तस्वीर जो निशानी है
मेरे बेचैन दिल को भाए अब

ख़ून -ए-हसरत हसीन है दिल में
जाम-ए-इशरत* वही पिलाए अब

सख़्त जां ए चिराग़ हिम्मत कर
तू भी गर्दन को है हिलाए अब

3 II
सांस जब तक है, तेरा रास्ता मैं देखूंगा
दर्द अगर हद से बढ़ा थोड़ा बहुत रो लूंगा

अब ज़ुबां से न कभी नाम तेरा लूंगा मगर
दिल पुकारेगा तो मैं कैसे उसे रोकूंगा

दिल न मानेगा तो मैं उसकी तसल्ली के लिए
नाम तेरा ही कोई दूसरा मैं रख लूंगा

इक अमर प्रेम की चाहत दबी मेरे दिल में
तेरी खुशियों के लिए जान भी मैं दे दूंगा

एक मुफ़्लिस से मुहब्बत की ख़ता कौन करे
अपनी गुमनाम मुहब्बत की सज़ा सह लूंगा

ख़ुशनुमा शाम तेरा हाथ मेरे हाथों में
रोज़ प्यारा सा कोई ख़्वाब नया देखूंगा

सोचता रहता हूं दिन रात उसी को मैं चिराग़
उससे फ़ुर्सत मिले तो अपने लिए सोचूंगा

इज़तिराब- बेचैनी, व्याकुलता ,दम-ब-दम- पल-पल
बार-ए-ग़म- ग़मों का बोझ
दू-ब-दू * आमने सामने
जाम-ए-इशरत*-ख़ुशी का जाम

चित्र : गूगल साभार

About the author

चिराग इंडिया

मुकेश कुमार वर्मा इनका नाम है। लखनऊ के निवासी हैं। एक सरकारी अधिकारी हैं और गुड़गांव में रहते हैं। हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं का कार्यसंगत ज्ञान है इनको। तखल्लुस के बारे में पूछने पर कहते हैं कि ये सिर्फ़ एक इंसान बन कर रहना चाहते हैं और अपने सुखन की खुशबू चारों ओर फैलाना चाहते हैं। बहुत आसान हिंदी भाषा में अपने शेर और ग़ज़ल लिखकर फेसबुक पर पोस्ट करते हैं जो हर कोई समझ सके। जो थोड़ा बहुत ज्ञान अर्जित किया है उसे बाटने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

Mob no 945302445

Leave a Comment

error: Content is protected !!