संजय स्वतंत्र
II
तुम्हारे लिए अब
पिता हो जाना चाहता हूं,
जिसकी अंगुलियां पकड़
चल सको कहीं भी
और मैं-
थपथपा सकूं तुम्हारी पीठ
बढ़ा सकूं तुम्हारा हौसला।
मिलूं किसी चौराहे पर
तो पकड़ कर मेरा हाथ
ले जा सको अपने घर,
मिला सको गर्व से
अपनी मासूम आांखें।
हां……पिता बनना चाहता हूं,
जिससे तुम जब चाहो
कर सको झोली-सी जिद
किसी खिलौने की दुकान
के सामने रुक कर
प्यारी-सी गुड़िया खरीदने की।
जब कभी तुम्हारी पीठ
या कंधे पर धर दूं हाथ
तो समझ लेना कि
मैं पिता हो गया हूं।
वक्त के थपेड़ों से
रुखे हो गए गालों पर
फेरूं कभी हथेलियां
या फिर लोक लूं
ढलकते तुम्हारे आंसुओं को,
उस पल भी देख सकती हो
अपने पिता को जो
अनंत यात्रा के बाद
चले आए हैं तुमसे मिलने।
वे नहीं देखना चाहते
तुम्हारी कभी भी पराजय।
मैं चाहता हूं कि
किसी स्टेशनरी की दुकान पर
ले जाऊं तुम्हें और
दिलाऊं रंग-बिरंगी पेंसिलें,
जिससे सजा सको तुम
अपने लिए सात रंग के सपने,
उन एक सपने में आऊं
पिता की तरह दबे पांव।
दिलाऊं तुम्हें एक इरेजर भी
जिससे मिटा सको तुम
राह की सभी बाधाएं
क्योंकि देखना चाहता हूं
तुम्हें बढ़ते हुए निर्बाध।
मैं तुम्हारे लिए
बन जाना चाहता हूं मां,
जिसके गले लग कर
साझा कर सको सभी दुख,
पा सको थोड़ा-सा दुलार,
बहा सको वह नदी,
जो तुम्हारे मन के
किसी कोने में
बहती रहती है।
जैसे मां देती है
बांध कर मिठाई
ठीक वैसे ही-
मैं देना चाहता हूं सौगात
तुम्हें हर सफर में।
मैं प्रेमी हूं न मित्र,
बनना चाहता हूं सखा
क्योंकि मित्र साथ रहे
यह जरूरी नहीं,
पर मन की यात्रा में
सखा हमेशा संग चलता है,
ठोकर खाकर न गिरे
इसलिए पकड़े रहता है हाथ।
सच कहूं तो तुम्हारे प्रेम में
जीता हूं कई रूप।
Leave a Comment