अभिप्रेरक (मोटिवेशनल)

एक अलग सोच, जो बदल सकती है आपकी दुनिया

फोटो - साभार गूगल

पूजा त्रिपाठी II

दुनिया पागलों ने बदली है ऐसा सुनने में अटपटा लगता है। ऐसा कहने वाले लोग कि यह तो पागल है, हर जगह पहुंच कर समस्या खड़ी कर देता है। यह सोचना गलत है। दरअसल, वह कुछ अलग करना या कहना चाहता है तभी तो वह अलग ढंग से बोल रहा है। उसे ऐसा करते या बोलते समय अपने सम्मान की भी परवाह नहीं होती। उसकी बात सुनने में अटपटी लगती है क्योंकि आज वह अकेला है। ऐपल कंपनी के संस्थापक स्टीव जाव्स भी यही कहते थे कि हमेशा लीक से हट कर चलो। ऐसा न करने वाले लोग हमेशा इसी वजह से कुछ नया नहीं कर पाते कि लोग क्या कहेंगे। इसीलिए तो कहते हैं- सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग।

दुनिया भर के महान लोग इसलिए महान बने क्योंकि उनकी सोच ने ऐसे लोगों को दुनिया में अलग पहचान दी है। थिंक डिफरेंट के नजरिए ने ही दुनिया भर की परिभाषा बदल दी। आप क्या हैं और क्या बनना चाहते हैं इस पर अमल करने का साहस करें। करिए वह जो आप करना चाहते हैं और जब तक वह कार्य नहीं मिले तब तक अपनी मंजिल पाने की कोशिश करते रहिए। किसी से अपनी तुलना मत कीजिए क्योंकि आप जैसा दुनिया में कोई दूसरा है ही नहीं-नो वन इज बेटर देन यू इन द वर्ल्ड।

यदि आपको जीतना है, सफल होना है तो अकेले चलना होगा। आज तक दुनिया में जितने भी लोग सफल हुए हैं, उन सभी ने शुरुआत अकेले ही की है। आप किसका इंतजार कर रहे हो कि कोई आपको जिताने आएगा, आप घिसटने के लिए नहीं जिंदगी में उड़ान भरने के लिए हैं। इतिहास में कई घटनाएं मौजूद हैं जो अकेले चले और दुनिया में नायाब बन कर उभरे।

यदि आपको जीतना है, सफल होना है तो अकेले चलना होगा। आज तक दुनिया में जितने भी लोग सफल हुए हैं, उन सभी ने शुरुआत अकेले ही की है। आप किसका इंतजार कर रहे हो कि कोई आपको जिताने आएगा, आप घिसटने के लिए नहीं जिंदगी में उड़ान भरने के लिए हैं। इतिहास में कई घटनाएं मौजूद हैं जो अकेले चले और दुनिया में नायाब बन कर उभरे।

फोटो: साभार पिक्सल.काम

मुश्किलों के डर से हार मान लेने से आपकी समस्याएं खत्म नहीं होंगी। हौसला वह ताकत है जिसके दम पर बड़ी से बड़ी मुश्किल हार जाएगी। आप आप हैं और आप जैसा कोई नहीं, अपनी इसी सोच के बल पर काम करो, किसी की भी सलाह मत लीजिए, सिर्फ और सिर्फ अपने दिल की सुनिए और हमेशा बदलाव करने की सोच रखिए। तभी तो कहते हैं आप गरीब पैदा हुए यह आपकी गलती नहीं, लेकिन अगर आप गरीब मरते हैं तो यह आपकी गलती है।

ऐपल कंपनी के संस्थापक स्टीव जाव्स कहते थे जिंदगी का बीतने वाला प्रत्येक क्षण आपकी जिंदगी से कुछ न कुछ छीन रहा है और आपको पता भी नहीं चलता और अंत में एक दिन वह आता है जब पता चलता है कि हमने जिंदगी में कुछ किया ही नहीं, पूरी जिंदगी यूं ही बीत गई। जीवन में कुछ अर्थपूर्ण करना है तो समय के महत्त्व को समझना होगा।

शेर को विश्वास है कि वह जंगल का राजा है और इसी भरोसे जंगल में अकेला रहता है जबकि जिर्राफ शायद दुनिया का सबसे लंबा जानवर है और हाथी के पास सबसे ज्यादा ताकत है लेकिन विश्वास शेर को है कि वह ताकतवर है।

मनुष्य चाहे तो असंभव को संभव कर सकता है-नथिंग इज इम्पासिबल, इम्पासिबल इट सेल्फ सेज दैट आई एम पासिबल। आप अपनी संकल्प शक्ति के सहारे अपने भाग्य को बदल सकते हैं दुनिया में ऐसे कई उदाहरण हैं। असीमित शक्ति वाली सत्ता तुम्हारे अंदर है इसलिए विश्वास करके उस काम में लग जाइए जिसे करने के लिए आपका दिल कह रहा है। वास्तविक सत्य यह है कि आपके पास खोने के लिए कुछ है ही नहीं। जिस एक स्तर पर बराबरी तय है वह मृत्यु है, पर मरने के बाद स्वर्ग की चाहत रखने वाले लोग भी मरना नहीं चाहते।

About the author

पूजा त्रिपाठी

पूजा त्रिपाठी सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर में एम.ए. की छात्रा हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं हैं । पूजा इन दिनों स्वतंत्र लेखन कर रहीं हैं ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!