नई आमद समीक्षा

“आधी छुट्टी का इतिहास”

राजकुमार गौतम II

आधी छुट्टी का इतिहास में राजकुमार गौतम की एक दर्जन कहानियाँ संगृहीत हैं। इनसे गुजरते हुए लगेगा कि इनका प्रत्येक कथा चरित्र हमारे एकदम नजदीक है या शायद हमारा ही प्रतिरूप है। इतना ही नहीं, इनमें उन निर्जीव वस्तुओं को भी जुबान मिली है, जो हमारी रोज की बुनियादी जरूरतों को पूरा करती हैं और इसी बिंदु पर ये कहानियाँ मनुष्य की अभावग्रस्त जिंदगी, यातना और उसकी जिजीविषा को मार्मिक ढंग से उजागर करती हैं।

टूटे-अधटूटे पारिवारिक रिश्तों और दायित्वों का बोझ ढोते, घर-दफ्तर के बीच चक्कर काटते तथा छोटी-छोटी इच्छाओं, खुशियों और उम्मीदों की पूर्ति के लिए दिन दिन छीजते कितने ही चरित्र इन कहानियों में हैं, जो हमसे बोलना बतियाना चाहते हैं, ताकि अपने जीवन पर पड़ते विभिन्न दबावों के प्रतिरोध की ताकत बटोर और सौंप सकें। संक्षेप में, अपने सामाजिक परिवेश, उसके यथार्थ और अपनी लड़ाई के निजी मोर्चों की पहचान के लिए इन कहानियों को लंबे समय तक याद किया जाएगा।

“अब केवल myAudioBits पर ऑडियो प्रारूप में उपलब्ध है”

मायऑडियो बिट्स
ऑडियोबुक लाइब्रेरी की दुनिया

Website
http://web.myaudiobits.com

About the author

Ashrut Purva

Leave a Comment

error: Content is protected !!